Wednesday, April 7, 2010

दे दूँ पंख अपने विचारों को,...

आज कुछ ख़ास है नही लिखने को. किंतु कुछ पंक्तियाँ मन में प्रस्फुटित हुई हैं-

दे दूँ पंख अपने विचारों को,
उड़ने दूँ इन्हें अपने मन के आकाश में,
मन मंथन करके कुछ चमकते मोती चुन लाऊं
फैलाए जो ज्ञान की रोशनी,
एक ऐसा दीपक जलाऊं...

No comments:

Post a Comment